मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

मुनि धर्मेश कुमार जी के सान्‍निध्य में ऐतिहासिक सफलतम चातुर्मास परिसंपन्‍नता पर मंगलभावना समारोह किया गया। मुनि धर्मेश कुमार जी ने कहा कि पूज्यप्रवर के निर्देशानुसार चातुर्मास पूर्ण किया। यहाँ के भाई-बहनों में बहुत उत्साह व भक्‍ति, समर्पण देखने को मिला। यहाँ लोगों में ज्ञान के प्रति जागरूकता व तत्त्वज्ञान में बहुत रुचि है। मुनिश्री ने बताया कि गुरुदेव की द‍ृष्टि व इंगित से हमने जसोल चातुर्मास किया, यह धरती उर्वरा है, यहाँ लोगों में धर्म के प्रति अच्छी भावना है। सभी भाई-बहनों से 4 माह में हमारे द्वारा आपके मन को ठेस पहुँची हो तो खमतखामणा करते हैं। सभी भाई-बहनों ने पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर मुनिश्री के प्रति अपने भावों से शुभकामनाएँ व भावी आध्यात्मिक मंगलकामना की। मुनि धर्मेश कुमार जी ने विभिन्‍न विषयों द्वारा आत्मदर्शन की प्रेरणा दी। मुनि डॉ0 विनोद कुमार जी, मुनि यशवंत कुमार जी आदि मुनिवृंद ने अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्‍त किए।
अंत में हम पूरे समाज की ओर से इन चार माह में कोई अविनय असाधना हुई हो तो खमतखामणा करते हैं व आपकी आगामी संयममय यात्रा मंगलमय हो, ऐसी भावना करते हैं। सभा के निवर्तमान अध्यक्ष डूंगरवाल सालेचा, भंवरलाल भंसाली, शंकरलाल ढेलड़िया, गौतमचंद सालेचा, भूपतराज कोठारी, पारसमल गोलेच्छा, तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत महिला मंडल अध्यक्ष सोहनीदेवी सालेचा आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपने विचार व्यक्‍त किए। महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा सामुहिक गीतों के द्वारा मंगलकामना की। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री माणकचंद संखलेचा ने किया।