मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

शासनश्री साध्वी पद्मावती जी का मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। मंगलाचरण पीस्ता गांधी मेहता व शोभा संकेलचा ने किया। अमृतलाल कोठारी ने सभी का स्वागत किया। शासनश्री साध्वी पद्मावती जी ने कहा कि साधु तो रमता भला होता है, वह गतिशील होता है। साध्वी मेरुप्रभा जी ने गीत का संगान किया। साध्वी मयंकप्रभा जी ने भी भावना व्यक्‍त की। साध्वी दक्षप्रभा जी ने सुमधुर मंगल संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी, जैन समाज गौरव कांतिलाल भंसाली, कार्यकर्ता जितेंद्र जीरावला, जितेंद्र संकलेचा, कोषाध्यक्ष देवराज भंसाली ने मंगलभावना में अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। तेयुप अध्यक्ष दिनेश संकलेचा, विक्रांत कोठारी, गौतम जीरावला, रंजित संकेलचा, जनक संकलेचा, ललित गांधी मेहता ने गीतिका व मंगलभाव रखे। जैन संघ के श्रावक अशोक गादिया, स्थानकवासी समाज से किशन बागमार, गौतम पालरेचा, ममता पालरेचा, कविता, भावना पोरवाल, इंद्रा बागमार ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। प्रथम संचालन जितेंद्र जीरावला व विजेता भंसाली ने किया। द्वितीय चरण कार्यक्रम का संचालन अक्षता संकलेचा प्रांजल सालेचा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री कमलेश जीरावला ने किया।