चातुर्मासिक संपन्नता पर हुआ मंगल विहार

संस्थाएं

आमेट

चातुर्मासिक संपन्नता पर हुआ मंगल विहार

तेरापंथ भवन में विराजित में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सूशिष्या साध्वी सम्यकप्रभाजी,साध्वी सौम्याप्रभाजी, साध्वी मलयप्रभाजी, साध्वी दीक्षितप्रभा जी ठाणा-4 का चातुर्मासिक संपन्नता पर मंगल विहार अशोक गांधी के निवास स्थान जवाहर नगर पधारे। चातुर्मास में जप-तप,स्वाध्याय, त्याग-तपस्या, बारहव्रत कार्यशाला, निवि, आयम्बिल, प्रतिदिन व्याख्यान आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वी सम्यकप्रभाजी ने एक दिन पूर्व मंगल उद्बोधन में परदेशी राजा का प्रवचन व गीतिका के माध्यम से संपूर्ण श्रावक समाज के कार्य की सराहना करते हुए धर्म संघ में इसी तरह कार्य करते रहे व साधु संतों के रास्ते की सेवा उपासना करें। मंगल भावना कार्यक्रम में कन्या मंडल निवर्तमान संयोजिका अंजलि पितलिया ने विचार व्यक्त किये। श्रावक समाज ने नारे की जयकारों से अनुशासन रैली के साथ मंगल विहार गेलडा टेंन्ट गली, लक्ष्मी बाजार होते हुए जवाहर नगर अशोक गांधी के निवास स्थान पर पधारे। साध्वीश्री ने मंगल पाठ फरमाया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चे व वयोवृद्ध श्रावक-श्राविकाओ आदि की उपस्थिति रही।