नूतन गृह प्रवेश

विविध

मेलबोर्न, आस्ट्रेलिया।

नूतन गृह प्रवेश

मेलबोर्न, आस्ट्रेलिया। रतननगर निवासी डोंबिवली प्रवासी अनिल हीरावत के सुपुत्र ऋषभ व पुत्रवधु अश्विनी हीरावत का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से मेलबोर्न, आस्ट्रेलिया में जूम मीटिंग द्वारा संस्कारक राजकुमार हीरावत ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।