नूतन गृह प्रवेश
दिल्ली
विजय कुमार-पुष्पा चोपड़ा दिल्ली प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक राजकुमार जैन व संस्कारक प्रवीण गोलछा ने विधि-विधान व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। तेयुप की तरफ से चोपड़ा परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया।