महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया

संस्थाएं

आमेट।

महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया

अणुव्रत समिति आमेट द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस जीवन विज्ञान दिवस के रूप में तेरापंथ सभा भवन, तुलसी अमृत विद्यापीठ इंग्लिश व हिंदी मीडियम में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी सम्यकप्रभा जी ने फरमाया कि आचार्य महाप्रज्ञ जी को श्रद्धा पूर्वक नमन कर उनके द्वारा किए गए जनोपयोगी कार्यों व मानव जाति को दिए कल्याणकारी अवदानों की चर्चा की। अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणु छाजेड़ ने कहां की जन-जन में नैतिक, मानवीय मूल्यों का विकास का उपक्रम है जीवन विज्ञान। इसी के तहत विद्यार्थियों को योगीक्रिया, दीर्घ श्वास के प्रयोग करवाया। विद्यार्थियों को मोबाइल कम उपयोग करने जानकारी दी। इसी प्रेरणा से ऋषभ डांगी ने 3 साल के लिए मोबाइल का त्याग किया। प्राचार्य प्रहलाद चंद्र शर्मा ने अणुव्रत समिति कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर छात्र का जन्म दिवस मनाया गया एवं उसे संकल्प दिलाया गया। छात्र दिव्यांश ने यह संकल्प लिया कि मैं आज पूरे दिन झूठ नहीं बोलूंगा एवं झूठ का सहारा नहीं लूंगा। इस कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्षा रेणु छाजेड़, मंत्री अनिता छाजेड़, उपाध्यक्षा चेतना डांगी, स्थानीय विद्यालय के प्रफुल्ल शर्मा, मधु माहेश्वरी, मीना कुमावत, पूनम पुरोहित, मनु सांखला, कृतिका कच्छारा, ज्योति पुरोहित, अंकित सिंह भाटी, तुलसीराम आदि 450 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।