नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

गंगाशहर
गंगाशहर निवासी संतोष देवी-सुरेश बोथरा के नूतन गृह का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप संस्कारक पवन छाजेड़, देवेंद्र डागा और पीयूष लुणिया ने विधिविधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्‍न करवाया। तेयुप साथी विनीत बोथरा व वर्धमान चोपड़ा सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मांगीलाल संचेती, नवरतन संचेती, लीलम छाजेड़ व परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। तेयुप गंगाशहर निवर्तमान अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने बोथरा परिवार को बधाई प्रेषित की।