मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

बेंगलुरु।

मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट ने आरआर नगर तेरापंथ भवन में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और किसी भी विश्वविद्यालय परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे साध्वी वर्धमानयशा जी के द्वारा गीतिका से हुई। टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट की टीम निशा कटारिया, सुमित धारेवा और निर्मल चावत ने मंगलाचरण किया।
टीपीएफ वेस्ट के अध्यक्ष ललित बेगानी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और श्रावक समाज, सभा और टीपीएफ सदस्यों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य और टीपीएफ की छात्रवृत्ति सुविधा के बारे में जानकारी दी। टीपीएफ साउथ ज़ोन के अध्यक्ष विक्रम कोठारी ने टीपीएफ के बारे में जानकारी दी और छात्रों को धर्म संघ के साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। आरआर नगर सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड और विजयनगर सभा के अध्यक्ष मंगल कोचर ने भी छात्रों के साथ अध्यात्मिक और शैक्षणिक जीवन के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राकेश खटेड़ ने अध्यात्म और विज्ञान के बीच संबंधों पर चर्चा की और महावीर स्वामी के बहुचर्चित सिद्धांतों को वर्तमान विज्ञान प्रयोगों के साथ जोड़ा। उन्होंने मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाने के लिए RRR रिसीव, रिटेन और रिकॉल थ्योरी के बारे में भी बताया। साध्वी पुण्ययशा जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों और अभिभावकों को अंकों के आगे की दुनिया के बारे में बताया और वर्तमान जीवन के संदर्भ में इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में टीपीएफ टीम ने सभी छात्रों और अभिभावकों का सम्मान पदक, प्रमाण पत्र और उपहार देकर किया। टीपीएफ वेस्ट के मंत्री कौशल खटेड ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन आशीष सिंघी और निशा कटारिया ने किया। कार्यक्रम में मंजू बोथरा, विक्रम मेहर, सरोज आर बैद, संजय मालू, सौरभ डागा, दीक्षा जैन, निहाल बैद, आशुतोष नाहर, गीतेश पारख, विकास सेठिया, रश्मि बोथरा की उपस्थिति रही।