प्रेरणा उद्धबोधन कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

इचलकरंजी।

प्रेरणा उद्धबोधन कार्यक्रम का आयोजन

तेरापंथ भवन मे Echo Friendly Festival के अंतर्गत अर्हम ज्ञानशाला मे बच्चों के लिए प्रेरणा उद्धबोधन का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम अणुव्रत समिति के मंत्री संतोष भंसाली ने सभी का स्वागत करते हुए Echo friendly Festival के बारे में संक्षिप्त मे सभी बच्चों एवं प्रशिक्षक गण को जानकारी एवं महत्त्वता बताई। जीवन विज्ञान ट्रेनर एवं यह कार्यक्रम के स्पीकर सावी छाजेड ने सभी बच्चों को हर त्यौहार पर्यावरण शुद्ध एवं सादगी पूर्ण बनाने चाहिए ऐसा अपने व्यक्तव के माध्यम से बताया। जीवन विज्ञान के संयोजक एवं इस कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर विकास सुराणा ने सभी बच्चों को अपने वक्तव्य मे बताया कि हर फेस्टिवल हमें एक ऊर्जा देती है। हर फेस्टिवल मे हम सबको यह ध्यान रखना है की हमारी वजह से दुसरो को कोई हानि ना हो। हमेशा हमारा घर, नगर, शहर और हमारा देश को पर्यावरण शुद्ध रखना चाहिए। दीपावली जैसे फेस्टिवल हमे बड़े ही शांतिपूर्वक एवं सुन्दर रूप से और फटाके के बिना मनाना चाहिए।
विकास ने सारे बच्चों को संकल्प करवाया की इस दिवाली पे दीपो से दीप जलाके और फटाके मुक्त् मनाएंगे। मंत्री संतोष भंसाली ने दोनो मुख्य वक्ताओं का एवं ज्ञानशाला के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे ज्ञानशाला के ३५ बच्चे और ज्ञानशाला संयोजिका रजनी पारख, सहसंयोजिका नीतू छाजेड, एवं सभी प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।