संस्थाएं
फ्यूजन एडिशन-10 का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हैदराबाद द्वारा फ्यूजन एडिशन-10 का आयोजन डॉ.साध्वी गवेषणाश्री जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में व राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में हुआ| कार्यक्रम की शुरुआत राकेश कठोतिया व टीम टीपीएफ द्वारा मंगलाचरण से हुई| टीपीएफ हैदराबाद अध्यक्ष विरेन्द्र घोषल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी टीम से पधारे हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया व साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की| डॉ. साध्वी गवेषणाश्री जी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया की टीपीएफ ने वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए फ्यूजन एडिशन-10 के अंतर्गत यह नवोन्मेष वेदिका कार्यक्रम आयोजित किया है| साध्वीश्री ने परिवार नियोजन, समय नियोजन व आर्थिक नियोजन वर्तमान समय में कैसे करना है इसके बारे में विशेष जानकारी प्रदान की| साध्वी मेरुप्रभा जी, मयंकप्रभा जी व दक्षप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की|
साध्वी मयंकप्रभा जी ने अपने प्रभावी वक्तव्य से परिवार में आनंदमय वातावरण कैसे बनाया जा सकता है इसे कुछ सरल उदाहरणों के माध्यम समझाया| राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी| उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा 16 वर्ष पूर्व टीपीएफ की स्थापना की गई थी। आज देशभर में टीपीएफ के 11000 से अधिक सदस्य हैं। टीपीएफ अध्यात्म, स्वास्थ्य, इंटेलेक्चुअल, नेटवर्किंग व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करती हैं| कोई भी तेरापंथी बालक शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए टीपीएफ प्रति वर्ष शिक्षा फीस में सहयोग प्रदान करती हैं| हेल्थ कैम्प आयोजित करती है व और भी कई कार्य समाज हित हेतु टीपीएफ द्वारा किए जाते हैं| उन्होंने टीपीएफ हैदराबाद को पिछले 10 वर्षों से लगातार fusion कार्यक्रम आयोजन किए जाने के लिए साधुवाद दिया| कार्यक्रम में टीम फेमिना से वर्षा, श्वेता व पूजा ने मनमोहक प्रस्तुति दी| राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी ने ऑनलाइन शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया ने टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मोहित बैद ने टीपीएफ शाइन के बारे में जानकारी दी| साउथ जोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी ने टीपीएफ हैदराबाद को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि दक्षिण क्षेत्र की सभी परिषदों के सहयोग से दक्षिण क्षेत्र इस वर्ष प्रथम आया है, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई|
AMKC चेयरपर्सन वंदना जी डांगी ने आचार्य महाप्रज्ञ नालेज सेंटर परियोजना के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय टीम सदस्य अभय चंडालिया ने नेटवर्किंग के बारे में जानकारी दी। सभा अध्यक्ष सुशील संचेती ने सभी संस्थाओं की और से शुभकामनाएं प्रेषित की| आज के इस fushion edition10 के प्रथम मुख्य वक्ता अजय जी जैन ने startup के बारे में विशेष जानकारियां प्रदान की व द्वितीय मुख्य वक्ता सूर्य प्रभा ने artificial intelligence के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की| राष्ट्रीय टीम सदस्य दीपक संचेती, रिषभ दुगड़, नवीन सुराणा, आईपीपी हैदराबाद पंकज संचेती, सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, महिला मंडल मंत्री निशा सेठिया, तेयुप अध्यक्ष राहुल गोलछा, JTN प्रभारी मिनाक्षी सुराणा, TPF हैदराबाद उपाध्यक्ष सुनील पगारिया, वर्षा बैद, निखिल कोटेचा आदि गणमान्य व्यक्तियों व टीपीएफ सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही|
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहमंत्री मोहित बैद, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज संचेती व जयंती गोलछा ने विशेष सहयोग प्रदान किया| कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष निखिल कोटेचा, उपाध्यक्ष वर्षा बैद, उपाध्यक्ष सुनील पगारिया, हितेश बोथरा, पीयूष भूतोडिया, वर्षा दुगड, डॉ. श्वेता मेहता, पुनीत दुगड, गौरव भूतोडिया आदि की अच्छी मेहनत से कार्यक्रम सफलतम हुआ| कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष वर्षा बैद व डॉ. श्वेता मेहता ने किया| आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष निखिल कोटेचा ने किया|