संस्थाएं
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत जीवन विज्ञान दिवस
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित एवं अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत जीवन विज्ञान दिवस का कार्यक्रम तेरापंथ भवन छतरपुर, महरौली में डॉ. साध्वी कुंदन रेखा जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वीश्री की आर्ष वाणी एवं समिति सदस्यों द्वारा जीवन विज्ञान गीत से हुआ। अपने मंगल उद्बोधन में डॉ. साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा - आज चारों ओर समाज व राष्ट्र निर्माण की चर्चा है, निर्माण भले किसी स्तर पर क्यों ना हो वह स्वागत योग्य है पर इस संदर्भ में एक बात बहुत महत्वपूर्ण है कि जब भी समाज व राष्ट्र निर्माण की चर्चा करने वाले तथा इसकी आकांक्षा रखने वाले सबसे पहले अपने स्वयं के जीवन का निर्माण करें। अणुव्रत आंदोलन प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी ने एक सूत्र दिया था- संयम:खल्लु जीवनम्। व्रत के बिना संकल्प शक्ति का जागरण नहीं हो सकता। जीवन जीने की प्रयोगशाला है। विषमता से क्षमता का और अभाव में भाव की रोशनी प्रदान करने वाला है- अणुव्रत। कार्यक्रम में साध्वी सौभाग्ययशा जी और साध्वी कल्याणप्रभा जी ने भी वक्तव्य प्रदान किया। अपने अध्यक्ष वक्तव्य में अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने आज जीवन विज्ञान दिवस पर पधारे सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों द्वारा उन्होंने तनाव मुक्ति के प्रयोग भी कराये। आज के इस समारोह में अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज बरमेचा, उपाध्यक्ष मनोज खटेड़, मंत्री मोहित शर्मा, प्रचार प्रसार मंत्री दिनेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पटावरी, कार्य समिति सदस्य संजय भाई, राज गुनेचा, कल्पना सेठिया, कविता जैन, अशोक कुमार, आचार्य तुलसी सर्वोदय विद्यालय, पी.बी. शर्मा, संत बाबा नागपाल वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, संतोष कुमार शर्मा, ग्रेट सक्सेस प्वाइंट एकेडमी, बबिता जैन, सिलाई सेंटर, छतरपुर, सरफराज अहमद, ऐट एकेडमी, रंजीत झा, लाइट मून एकेडमी, बलदेव सिंह गुरु ग्रंथ
विद्या केंद्र , ब्रज धाम वेद विज्ञान विद्यापीठ, इंजीनियर सच्चिदानंद प्रसाद, प्रीति झा, लक्ष्मी पांडे, प्रिंसिपल श्याम लाल आर्य, सरदार स्वर्ण सिंह, आदि आदि सहित विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली की और से सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन कार्य समिति सदस्य संजय भाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रमेश कांडपाल ने कुशलता पूर्वक किया।