A SMILE WITH SUNRISE कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

A SMILE WITH SUNRISE कार्यक्रम का आयोजन

तेरापंथ किशोर मंडल – हैदराबाद द्वारा टीम पारस सेवा के सहयोग से 'A smile with sunrise' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य क्लॉक टॉवर, सिकंदराबाद में संपन्न हुआ। इस पहल का नेतृत्व टीकेएम सह संयोजक रुद्र बैद और रोनक मेहर ने किया, जिनका मार्गदर्शन पूर्व संयोजक ऋषभ चिंडालिया ने किया। कार्यक्रम में कोर कमिटी सदस्य रोनक सुराणा, कृष्णा दुगड़ तथा समर्पित किशोर मंडल टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस सेवा कार्य में 10 से अधिक उत्साही किशोरों ने भाग लिया और साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। टीम पारस सेवा के सदस्यों नितिन डाक और रोहित के wholehearted सहयोग से यह कार्यक्रम सौहार्द, करुणा और एकता के वातावरण में सम्पन्न हुआ। सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। यह प्रेरणादायक पहल सेवा के सच्चे स्वरूप को दर्शाती है — जो केवल दान देने तक सीमित नहीं, बल्कि स्नेह, साझा करने और मानवता के साथ जीने का संदेश देती है। इस आयोजन की सफलता यह प्रमाणित करती है कि जब युवा एकजुट होकर किसी नेक कार्य के लिए आगे आते हैं, तो समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।