संस्थाएं
अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में गूंजा उत्साह
अर्हम भवन, विजयनगर में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन मांडोत एवं संगठन मंत्री रोहित कोठारी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संयमलता जी के पावन सान्निध्य में हुआ। अपने प्रेरक उद्बोधन में साध्वी संयमलता जी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ की संस्था किशोर मंडल से पनपा एक पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी को प्रेरणा और प्रोत्साहन का संबल मिल जाए, तो उनकी प्रतिभा आसमान की ऊंचाइयों को छू लेती है। इसी प्रेरणा के साथ पवन मांडोत आज अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। अपने पराक्रम, पुरुषार्थ, लगन, जोश और जुनून के साथ उन्होंने गुरु कृपा से अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगाए हैं। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जीवन दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर हो और संघ तथा संघपति के इंगितों का अनुसरण करते हुए सफलता के शिखर को छुए। तेयुप विजयनगर ने अपने उत्साह और जोश के साथ कमलेश चोपड़ा एवं उनकी टीम के नेतृत्व में समय और श्रम का उत्तम नियोजन कर 366 परिषदों में से 'सर्वश्रेष्ठ परिषद' का खिताब प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। तेयुप अध्यक्ष विकास बाँठिया ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का अभिनंदन किया तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बधाई दी। निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने परिषद को 'सर्वश्रेष्ठ परिषद' सम्मान मिलने पर पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में पवन मांडोत ने 'मिशन 2025–27' की रूपरेखा प्रस्तुत की और बैंगलोर की सातों परिषदों को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं के अध्यक्षों एवं गणमान्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से विमल कटारिया, टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, अभातेमम के राष्ट्रीय सहमंत्री मधु कटारिया, अणुविभा से कैलाश बोराणा, राजेश चावत, प्रकाश लोढ़ा, सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, महिला मंडल अध्यक्षा महिमा पटावरी, महेंद्र टेबा, ललित मांडोत, दिनेश पोखरणा, पुखराज मेहता, अरविंद मांडोत, बिमल सामसूखा, मुकेश सुराणा, वीणा बैद, ममता मांडोत, ममता दलाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने पवन मांडोत, रोहित कोठारी एवं तेयुप विजयनगर को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अभातेयुप सदस्य, तेयुप पूर्व अध्यक्ष, तेयुप प्रबंध मंडल से पवन बैद, अमित नाहटा, मनीष चावत, करण मांडोत, पीयूष ललवानी सहित कार्यसमिति सदस्य एवं श्रावक समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कावड़िया ने किया तथा अंत में मंत्री योगेश पोरवाड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।