यू टर्न कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

सिद्धार्थनगर, मैसूर।

यू टर्न कार्यशाला का हुआ आयोजन

साध्वी सिद्धप्रभाजी आदि ठाणा- 4 के सान्निध्य मे तेयुप,अणुव्रत समिति मैसर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वी सिद्धप्रभा जी के नवकार मंत्र पश्चात सरगम टीम द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद मुणोत ने सभी का स्वागत किया। साध्वीश्री ने अपने व्यक्तय में फरमाते हुए कहा जिस युवा का मेरुदंड स्वस्थ सीधा रहता है जिसका सादा जीवन हैं उसके विचार उच्च होते हैं उस युवा का स्वास्थ और उसके गांव, उसके देश का विकास कोई नहीं रोक सकता है। युवा व्यक्ति को सही समय व शक्ति का नियोजन पूरे जोश व होश में करना चाहिए।
युवा के पास बुद्धि का भंडार है युवा व्यक्ति को स्वयं के प्रति जागरूक रहना चाहिए माता-पिता का दायित्व हैं बच्चों में धर्म के अच्छे संस्कार देना। धर्म, समाज के प्रति अपने दायित्व को निर्वहन करना एक अच्छे युवक का कर्त्तव्य होता है।।साध्वी मलययसा जी ने युवको के कर्त्तव्य पर व्यक्तत्व प्रस्तुत किया। साध्वी दीक्षाप्रभा जी ने कहा आज का युवा सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अपने ऑफिस, दुकान के कामकाज में अधिक व्यस्त हैं इसी में ज्यादा वक्त देता है उसको स्वयं के बारे में जानने सोचने का भी समय नहीं है अब समय आ गया है आज के युवा को यू टर्न लेने का स्वास्थ्य, हेल्थ, हैप्पीनेस, पीसफुल माइंड, फैमिली की तरफ यू टर्न लेना जरूरी है। तब ही आदमी विकास की तरफ बढ़ सकता है। साध्वी आस्थाप्रज्ञा जी ने दैनिक जीवन में करने योग्य प्रेक्षाध्यान, योग-साधना के प्रयोग बताए । कार्यक्रम का संचालन तेयूप मंत्री जितेंद्र चोपड़ा ने किया। आभार मुस्कान नौलखा ने किया।