ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन

संस्थाएं

दिल्ली।

ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन

दिल्ली। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी में संचारित और अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन अणुव्रत संस्कार केंद्र गंगा विहार में किया गया जिसमें अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोलछा का निर्देश और शुभकामना संदेश शामिल रहा जिसमें अणुव्रत संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे सभी को स्वदेशी मोमबत्ती देकर प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाने, पटाखे न जलाने और दीप जलाकर आपसी सौहार्द के साथ मनाने की शपथ अणुव्रत समिति ट्रस्ट के मंत्री मोहित कुमार शर्मा द्वारा दिलाई गई दीपावली प्रकृति के साथ, सादगी के साथ मनाए। प्रदूषण मुक्त उत्सव मनाने, पर्यावरण की रक्षा करने और खुशियाँ बाँटने और अणुव्रत जीवन शैली ईको फ्रेंडली फेस्टिवल में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसमें अणुव्रत संस्कार केंद्र की शिक्षिका और प्रभारी अंशिका जैन, स्वेक्षा के साथ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सीमा कश्यप, सदस्य मधु शर्मा, खुशबु, पूनम शर्मा, मोनिका शर्मा, ललिता, अनुष्का, माही और अन्य सदस्य शामिल रहे।