59वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘एकत्व’ में 13 सम्मान प्राप्त

संस्थाएं

जसोल।

59वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘एकत्व’ में 13 सम्मान प्राप्त

राजाजीनगर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा गुजरात के अहमदाबाद स्थित कोबा विश्व भारती ध्यान केंद्र में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में संपन्न 59वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘एकत्व’ में शाखा मूल्यांकन के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर को सत्र 2024-25 में ‘विशाल श्रेणी’ में सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के साथ परिषद को कुल 13 विशिष्ट सम्मान प्रदान किए गए। सम्मानों में—चोका सत्कार, जैन संस्कार विधि में स्टार परफ़ॉर्मर परिषद, कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीनियर व जूनियर), भिक्षु विचार दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला, तेरापंथ टास्क फोर्स कार्यशाला, ‘अभ्यर्थना एक क्रांति’ 24 घंटे जप, ‘केबीसी–कौन बनेगा चैम्पियन’ में राष्ट्रीय द्वितीय स्थान, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में उत्कृष्ट कार्य, आचार्य तुलसी डे-केयर हॉस्पिटल शुभारंभ, ‘फिट युवा–हिट युवा’ में राष्ट्रीय स्टार परफॉर्मेंस, 24 कैंप आयोजन तथा एमबीडीडी में उत्कृष्ट कार्य शामिल रहे।
परिषद ने वर्षभर सेवा, संस्कार एवं संगठन क्षेत्र में अनेक प्रभावी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन किया, जिसके लिए सभी युवा साथियों, किशोरों एवं दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। अधिवेशन में अध्यक्ष श्री जितेश जी दक, निवर्तमान अध्यक्ष श्री कमलेश जी चौरडिया, अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश जी गन्ना, श्री सतीश जी पोरवाड़, शाखा प्रभारी श्री दिनेश जी मरोठी, श्री जयंतीलाल जी गांधी, मंत्री श्री अनिमेष जी चौधरी एवं श्री जितेंद्र जी कोठारी ने सहभागिता दर्ज की। प्रतिनिधिमंडल ने कोबा में विराजित पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी, साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभाजी, मुख्य मुनि श्री महावीर कुमारजी, तेयुप आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमारजी एवं साधु-साध्वियों के दर्शन–सेवा का लाभ लिया तथा परिषद की वार्षिक गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।