संस्थाएं
विशेष योगदान के लिए सम्मानित
गुड़ियातम। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) के 59वें वार्षिक अधिवेशन, कोबा (अहमदाबाद) में तेरापंथ युवक परिषद गुड़ियातम को MBDD रक्तदान 2.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अभियान के तहत गुड़ियातम जैसे छोटे नगर में 237 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही। इस सफलता के पीछे सभा के सह मंत्री राजेश गिरिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष भरत गिरिया, मंत्री कमलेश गिरिया, तथा पूरी युवक परिषद टीम का समर्पण और परिश्रम रहा। उनके संयुक्त प्रयासों से यह रक्तदान शिविर एक प्रेरणादायी मिसाल बन गया।