संस्थाएं
वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद- विजयनगर द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संयमलता जी ठाणा -4 के पावन सान्निध्य में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता मे वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वीश्री द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, तेयुप अध्यक्ष विकास बाँठिया ने सभी का स्वागत किया। साध्वी संयमलता जी ने कहा जीवन एक पुरस्कार है, उपहार है, अवसर है, बच्चों का जीवन कोरा कागज है उस पर जैसा चाहे चित्र उकेरा जा सकता है, बच्चों के कीमती जीवन को संस्कारित करें। साध्वीश्री ने स्वयं के वैराग्य जीवन की घटनाओं को बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया, साथ ही बच्चों को दिन भर में 1 घंटे से अधिक मोबाइल उपयोग न करने का त्याग करवाया गया। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने भी साध्वीश्री की प्रेरणा से डिजिटल डिटॉक्स का त्याग किया। पवन मांडोत ने अपने प्रभावशाली व्यक्तव्य में बच्चों को त्याग एवं संकल्प करने हेतु प्रेरित किया एवं अभिभावकों को संकल्प करवाया कि अगर उनके परिवार में बच्चे दीक्षा लेने हेतु तैयार होते हैं तो वह उन्हें मना नहीं करेंगे। साध्वी मार्दवश्री जी ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि पदार्थ जगत से आध्यात्मिक जगत की ओर जाने का मार्ग है- वीतराग पथ, बच्चे कलियों से फूल बनकर इस नंदनवन में सुवासित करें। सभी बच्चो को प्रायोजक मनोहरलाल जी-राकेश-मुकेश बाबेल द्वारा उपहार दिए गये। विजयनगर सभा अध्यक्ष मंगल जी कोचर ने शुभकामनायें संप्रेसित की। सभा ट्रस्ट से पुखराज श्रीश्रीमाल,अभातेयुप सेविनोद मुथा, गौतम खाब्या, कमलेश जी चोपडा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष महेंद्र टेबा, तेयुप प्रबंध मंडल से प्रदीप बाबेल, पवन जी बैद, अमित नाहटा, मनीष चावत, पीयूष ललवानी,विजयनगर ज्ञानशाला संयोजिका ममता मांडोत सहित ज्ञानशाला बच्चे एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।