संस्थाएं
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का हुआ प्रारम्भ
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन व निर्देशन में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का शुभारम्भ सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मनीष भटनागर ने संस्थान के सभी अकादमिक, अनाकद्मिक सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त ना होने तथा भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने सम्बन्धी सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा, शपथ ग्रहण के रूप में करवाई तथा कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा भ्रष्टाचार है। हमारा भारत विकसित देश तभी बन पाएगा, जब देश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार उन्मूलन में पूर्ण इमानदारी से सहयोग करेगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी शर्मा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलों में से एक है। प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह उस सप्ताह मनाया जाता है, जिस सप्ताह भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन आता है।
संस्थान में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाएगा, जिसकी थीम ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ रखा गया है। सप्ताह के प्रथम दिवस सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा ग्रहण की गई। आगामी सात दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लघु नाटिका एवं लोकगीत प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहेगा। कार्यक्रम में डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. विष्णु कुमार एवं संस्थान परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता रही।