भिक्षु भक्‍ति का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु भक्‍ति का आयोजन

दक्षिण मुंबई
महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में भव्य भिक्षु भक्‍ति का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जो अपने भीतर एक नई स्फूर्ति का संचार करती है। श्रावक अगर मधुर स्वर वाला हो तो संगीत में चार-चाँद लगा देता है। इस अवसर पर आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, स्थानीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया एवं मुंबई तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ ने क्रमश: स्वागत वक्‍तव्य एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। मधुर गायक सूरत से समागत निलेश बाफना ने गीतों का एक से बढ़कर एक सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी। निलेश बाफना ने गीत का संगान किया। स्थानीय तेरापंथ सभा-संस्थाओं द्वारा निलेश बाफना को स्मृति चि प्रदान कर सम्मानित किया। जिसका वाचन तेयुप उपाध्यक्ष नितेश धाकड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप के अध्यक्ष पूरण चपलोत ने किया। संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे। नगरसेवक आकाश पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्‍त किए।