विविध
इको फ्रेंडली फेस्टिवल बैनर का विमोचन
जैन कार्यवाहिनी कोलकता के तत्वावधान में दीपावली पर्व के अवसर पर जैन संस्कार विधि से कैसे दीपावली का करें पूजन पर विशेष कार्यक्रम महासभा भवन के भिक्षु ग्रंथागार में हुआ जिसमें जैन संस्कार विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रायोगिक तौर पर जैन कार्यवाहिनी के सदस्य व जैन संस्कारक प्रवीण सिंघी ने विधि पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में मंगलभावना पत्रक की स्थापना कार्यवाहिनी के संयोजक पंकज दुधोडिया व हाजरी संयोजक प्रदीप बैद ने की। सिंघी जी ने कार्यक्रम को विधिवत संपादित करने के साथ साथ उपस्थितजनों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति कोलकता द्वारा ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के बैनर का विमोचन जैन कार्यवाहिनी के समन्यवक महेंद्र दुधोडिया, अणुव्रत समिति कोलकता के अध्यक्ष नवीन दुगड़, जैन कार्यवाहिनी के संयोजक पंकज दुधोडिया, जैन कार्यवाहिनी के संयोजक राजकुमार भादानी, अणुव्रत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, मंत्री सुरेंद्र मनोत, कोलकाता सभा के मंत्री उमेद नाहटा, प्रदीप बैद, उत्तर हावड़ा सभा के मंत्री प्रवीण सिंघी सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।