ज्ञानशाला का दीपावली मिलन समारोह

संस्थाएं

ज्ञानशाला का दीपावली मिलन समारोह

गुवाहाटी
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में संचालित ज्ञानशाला में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें लगभग 125 बच्चों व 25 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। सभा के कार्यकारिणी सदस्य अजय भंसाली, ज्ञानशाला संयोजक अरुण बोथरा, मुख्य प्रशिक्षिका कोकिला सुराणा की उपस्थिति में संयोजिका नेहा संचेती द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ज्ञानशाला संयोजक अरुण बोथरा ने दीपावली के संदर्भ में बताया कि तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण अमावस्य तिथि में हुआ, तब गहन अंधकार था। जनसमूह ने दीप प्रज्ज्वलन कर जगत को प्रकाशमय किया तब से दीपावली मनाई जा रही है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ऑनलाइन ज्ञानशाला में हुई सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षिका राखी बैंगाणी, एकता बोथरा, रूपा गोलछा ने पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया। प्रशिक्षिका सुमिता बरड़िया व लीला छाजेड़ द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तेरापंथ सभा द्वारा कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा तुलसी अष्टकम का संगान किया गया। प्रशिक्षिका इंदू डागा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षिका शायर देवी सिंघी ने किया।