अभिनंदन समारोह सम्पन्न

संस्थाएं

हैदराबाद।

अभिनंदन समारोह सम्पन्न

तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद द्वारा आज तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा के अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय के रूप में मनोनित होने पर साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी (ठाणा 4) के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन में किया गया। राजेन्द्र बोथरा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार साध्वीश्री जी ने अभिनंदन नाहटा को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि युवाओं के संस्कार, सेवा और संगठनात्मक क्षमता से ही समाज का उज्ज्वल भविष्य निर्मित होता है। उन्होंने परिषद् के सभी सदस्यों को भी समर्पित भावना से समाजहित में कार्य करते रहने का प्रेरक संदेश दिया। तेयुप अध्यक्ष राहुल गोलछा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पूरे हैदराबाद तेरापंथ समाज के लिए गौरव का क्षण है कि हमारे निवर्तमान अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रत्येक सदस्य की सामूहिक निष्ठा और टीम भावना का परिणाम है तथा भविष्य में और ऊँचाइयाँ प्राप्त करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में परिषद् सदस्यों एवं समाजजनों ने उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय परिषद् सदस्य मनीष पटावरी, आशीष दक, राहुल श्यामसुखा एवं कुशल भंसाली को भी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की कार्यकारिणी में मनोनीत किए जाने पर बधाई दी गई। कार्यक्रम में तेलंगाना माइनॉरिटी सदस्य एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के उपाध्यक्ष हिमांशु बापना, मंत्री हेमंत संचेती, महिला मंडल अध्यक्ष नमिता सिंघी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष वीरेंद्र घोषाल, तथा अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री चेतन मरलेचा ने किया।