संस्थाएं
आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन
आचार्य श्री तुलसी का 112वाँ जन्मदिवस पीलीबंगा जैन भवन में श्रद्धा व संगठन भाव से 'अणुव्रत दिवस' के तौर पर दो सत्रों में मनाया गया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ जिसे पूजा डागा,भूमि नौलखा, जतिन और दृष्टि खदरिया ने गीतिका प्रस्तुत कर किया। सभाध्यक्ष मालचंद पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्षा सुलोचना देवी बांठिया, प्रीति डाकलिया, पुष्पा नाहटा, कन्या मंडल ने गीतिका एवं आचार्य तुलसी के जीवन प्रसंग पर अपने वक्तव्य की प्रस्तुति दी। समारोह का सूचारू मंच संचालन हेमलता डाकलिया ने किया। रात्रिकालीन सत्र में महिला मंडल की सुंदर गीतिका, कन्या मंडल गीतिका,चंद्रकला दफ्तरी व ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण रहीं। राजकुमार, सभा के मंत्री प्रकाश डाकलिया ने सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की। महिला मंडल की अन्य भावपूर्ण गीतिकाएँ, पुखराज छाजेड़ एवं प्रतिज्ञा नौलखा द्वारा प्रस्तुत रचनाएँ भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनीं। संचालन सतीश पुगलिया ने किया। डॉ मुनि विनोद कुमार जी ने अपने प्रेरणा पाथेय में आचार्यश्री की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्तमान में उनके मार्गदर्शन को प्रासंगिक बताया और उनके बताए सह-अस्तित्व, सहिष्णुता और सद्भावना जैसे सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।