आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

छापर

आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन

भिक्षु साधना केन्द्र में सेवा केंद्र व्यवस्थापक मुनि देवेन्द्र कुमार जी एवं मुनि पृथ्वीराज के सानिध्य में आचार्य तुलसी का 112वां जन्मोत्सव मनाया गया। शिक्षाविद्ध रेखाराम गोदारा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुनीलकुमार तँवर विशिष्ट अतिथि नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्डलाइफ सोसायटी के शंकरलाल सारस्वत व समाजसेवी कृष्णगोपाल जोशी थे। तेरापंथ महिला मण्डल व तेरापंथ कन्यामण्डल की बहिनों ने गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। तेरापंथ सभा के प्रवक्ता प्रदीप सुराणा ने आचार्य तुलसी के तेरापंथ धर्मसंघ एवं मानव जाति के लिए दिए गए अवदानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके जन्मोत्सव को हम अणुव्रत दिवस के रूप में मना रहे है। तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज जी स्वामी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने मानव जाति के लिए नैतिकता व सयंमित जीवन जीने की प्रेरणा दी। सेवाकेन्द्र व्यवस्थापक मुनि श्री देवेन्द्र कुमारजी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने विश्व को जहाँ अणुव्रत आन्दोलन के रूप में एक आयाम दिया है, वहीं नशामुक्ति, अहिंसा, महिला सशक्तिकरण व शिक्षा के क्षेत्र में जैन विश्व भारती की स्थापना की है। मुनि जिज्ञासु कुमारजी मुनि आरजव कुमार जी,सपना बैद, शोभा डोसी, सुविधा नाहटा, प्रिया दूधोडिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विनोद नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष सरोज भंसाली, मंत्री हेमलता दूधोडिया, रेखा दूधोडिया, राजू नाहटा ने अपने भावों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन सभा प्रवक्ता प्रदीप सुराणा ने किया