संस्थाएं
आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री पुण्ययशा जी ठाणा-4* के सान्निध्य में तेरापंथ भवन,राजराजेश्वरी नगर में गणाधिपती पूज्य गुरुदेव तुलसी का 112वां जन्म दिवस (अणुव्रत दिवस) एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद सत्र 2025-27 के नव-मनोनित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत एवं संगठन मंत्री रोहित कोठारी एव राष्ट्रीय संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का अभिनन्दन-सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सभी अतिथियों को परिषद् द्वारा जैन पट से सम्मानित किया गया। मंगलाचरण पिस्ता देवी श्रीश्रीमाल द्वारा किया गया। तेयुप अध्यक्ष विक्रम महेर ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। तत्पश्चात सभा/ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश छाजेड़,उपाध्यक्षा सरोज बैद, महिला मंडल अध्यक्षा मंजू बोथरा, युवा गौरव विमल कटारिया, CPS प्रभारी दिनेश मरोठी ने ABTYP के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। गुलाब बाँठिया एव देवेंद्र नाहटा, महिला मंडल बहनों, खटेड़ परिवार एव साध्वीश्री के नातिले परिवार द्वारा गुरुदेव तुलसी के प्रति गीतिका द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए| पवन मांडोत एवं रोहित कोठारी ने अपनी भावनाएँ प्रेषित की। रोहित कोठारी ने किशोर मंडल से लेकर अभातेयुप तक की अपनी यात्रा का उल्लेख किया एवं 'मिशन 60' - यानी पूरे भारत में युवकों एवं किशोरों की संख्या 60,000 तक पहुँचाने का संकल्प साझा किया। आगामी 51 दिवसीय अखंड जाप कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत ने 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – युवा लोक' को बेंगलुरु में स्थापित करने की भावना रखी। भारत भर में 100 ATDC सेंटर करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में कुछ विशेष कार्यक्रम एवं नव इतिहास सृजन करेंगे, जिसमें आप सभी 7 परिषदों का सहयोग अपेक्षित है। साध्वी विनीत यशा जी गीतिका प्रस्तुत की एवं साध्वी पुण्ययशाजी ने गणाधिपति पूज्य गुरुदेव तुलसी को याद किया एवं आभातेयुप नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को मंगल कामना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल क्षेत्रीय संयोजिका चुने जाने पर रुचिका पटवारी का तेयुप द्वारा जैन पट सम्मानित किया गया। तेरापंथ सभा, महिला मंडल युवक परिषद, गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रावक श्राविका समाज की उपस्थिति रही। संचालन युवक परिषद मंत्री संदीप बैद एवं आभार विपुल पितलिया ने किया।