संस्थाएं
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा तेरापंथ भवन गंगाशहर में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमार जी ने कहा कि विद्यार्थी को अपना चरित्र उज्जवल बनाना चाहिए। उसका आचार अच्छा होना चाहिए। आचार ही प्रथम धर्म है। विद्वता के साथ चरित्रवान होने की ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धन से भी अधिक महत्व चरित्र का है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताते हुए व्यसन मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नैतिकता, प्रामाणिकता, पवित्रता, शालीनता और मिलनसारिता आदि विद्यार्थी के जीवन और व्यवहार में आए। मुनि श्रेयांश कुमार जी ने सुमधुर गीतिका द्वारा जीवन का विकास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय के स्टाफ ऑफिसर डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर निरंतर अभ्यास करें तथा आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें तो उसे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। वर्तमान समय के प्रतिस्पर्धी वातावरण में आत्मविश्वास बनाए रखें, दृढ़ निश्चय से तैयारी करें तथा बाधाओं का सामना करने की सकारात्मक सोच रखें। विद्यार्थियों को अपना स्क्रीन टाइम न्यूनतम करना चाहिए। मोबाइल, टीवी व कंप्यूटर पर अनावश्यक बिताया गया समय लक्ष्य में बाधक बनता है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की ईच्छा व रुचि के अनुरूप कैरियर निर्धारित करने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निर्देशक जितेंद्र गुप्ता ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि घर का वातावरण सकारात्मक व ऊर्जामय होना चाहिए। माता-पिता बच्चों के मित्र बनकर उन्हें प्रेरित करें। अनुप्रेक्षा व ध्यान के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाएं तथा बुद्धि को चेतन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ सुमधुर गायिका इंजीनियर एकता पुगलिया द्वारा मंगलाचरण से किया गया। प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए धर्म संघ की इस चतुर्थ संघीय संस्था का सविस्तार परिचय दिया। उन्होंने आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना, मेधावी सम्मान योजना, परामर्श, चिकित्सा सेवा तथा संस्था के द्वारा संचालित कार्यों के बारे में बताया। शिक्षा संयोजक अशोक चौरडिया द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया तथा शिक्षा संबंधी आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई। आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के सहसंयोजक राकेश चौरड़िया ने केंद्र द्वारा आगामी समय में प्रारंभ किए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महादानी मूलचंद जी सामसुखा परिवार द्वारा प्रदत भूमि पर निर्माण कार्य अपनी पूर्णता पर है। शीघ्र ही सेंटर का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है।
एमबीए कुलदीप छाजेड़ ने टीपीएफ फ्यूचरा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोफेशनल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को इसमें जोड़ने हेतु आवाह्न किया। पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष बच्छराज कोठारी, तेरापंथी सभा अध्यक्ष नवरतन बोथरा, तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा द्वारा अतिथियों का साहित्य व पताका द्वारा सम्मान किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 88 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। अमरचंद सोनी, मानमल सेठिया, डाॅ. बबिता जैन, मांगीलाल बोथरा, तोलाराम सामसुखा, पियुष लूणिया, कन्हैया लाल बोथरा, उषा डाकलिया, सुशीला देवी बोथरा, अनिल बैद, जूली देवी बैद आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री अजीत कुमार संचेती व देवेंद्र डागा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष व परामर्शक नारायण चोपड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, तेरापंथ न्यास, महिला मंडल, युवक परिषद्, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल व कन्या मंडल का विशेष सहयोग रहा।