अणुव्रत अपने से अपना अनुशासन है

संस्थाएं

अणुव्रत अपने से अपना अनुशासन है

ज्ञानबाग कॉलोनी
अणुव्रत आंदोलन के सूत्रधार आचार्यश्री तुलसी के प्रति आस्था की अभिव्यक्‍ति है अणुव्रत दिवस समारोह। आचार्यश्री तुलसी ने अणुव्रत के मंच से संप्रदायातीत धर्म का घोष गुंजाया। उनका एक ही आह्वान थाइंसान पहले इंसान, फिर हिंदू या मुसलमान। ये उद्गार साध्वी निर्वाणश्री जी ने अणुव्रत दिवस समारोह में प्रकट किए। समारोह में साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी मानवता के मसीहा थे। अणुव्रत रूपी मानव धर्म के माध्यम से उन्होंने मानवता की अपार सेवा की। मुख्य अतिथि किम्स हॉस्पीटल के थोरासिक ऑरगन ट्रांसप्लांटेशन के डायरेक्टर डॉ0 संदीप अत्तावर ने आचार्यश्री तुलसी के चरणों में श्रद्धा का अर्घ्य समर्पित करते हुए आचार्यश्री महाश्रमण, महाश्रमणी साध्वीप्रमुखाश्री जी के प्रति श्रद्धा समर्पित की। उन्होंने साध्वीश्री जी एवं साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। विशेष अतिथि महेश, बैंक के चेयरमैन रमेश बंग ने गुरुदेव तुलसी के अवदानों की अभिव्यक्‍ति दी। प्रसिद्ध समाजसेवी अमृत कुमार जैन, डॉ0 पिंकु संदीप अत्तावर एवं डॉ0 धर्मेश सिंघी ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। स्वतंत्र वार्ता के संपादक डी0पी0 सिंह ने अपने भाव व्यक्‍त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल मंत्रोच्चार से साध्वीश्री जी द्वारा हुई। कन्या मंडल की कन्याओं ने गीत की प्रस्तुति दी। साध्वीवृंद ने समवेत स्वरों में आचार्यश्री तुलसी की अभ्यर्थना की। अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष सरोज भंडारी के नेतृत्व में बहनों ने गीत का संगान किया। अभिव्यक्‍ति के क्रम में प्रकाश भंडारी, प्रेम देवी पारख, प्रमोद भंडारी ने आचार्यश्री तुलसी के व्यक्‍तित्व एवं कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। अणुव्रत समिति के सहमंत्री व कार्यक्रम के संयोजक विजयराज आंचलिया ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि रमेश बंग, डॉ0 डी0पी0 सिंह, डॉ0 पिंकु अचावर, डॉ0 धर्मेश सिंघी, डॉ0 अनुज पटेल का साहित्य व अणुव्रत दुपट्टे से स्वागत किया गया। मुख्य अतिति डॉ0 संदीप को उनकी सेवाओं एवं 300 से अधिक हार्ट व लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए स्मृति चि व साहित्य से नवाजा गया। इस अवसर पर समिति ने ज्ञानबाग कॉलोनी के कार्यकर्ताओंप्रमोद भंडारी, आसकरण सेठिया, पवन जम्मड़, ॠषभ मेहता, मयूर बोरड़ आदि का अणुव्रत प्रतीक से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के संभागियों को कंचन देवी जयसिंह, नीरज सुराणा ने सम्मानित किया।