संस्थाएं
अभातेयुप के सत्र 2025-27 के प्रथम ATDC का भव्य शुभारंभ
सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा उदयपुर के चेतक सर्किल पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में किया गया। अपने शपथ ग्रहण के अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से लिए गए संकल्प की क्रियान्विति हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत एवं पूरी टीम ने उदयपुर में ही विराजित आचार्य प्रवर के दर्शन कर मंगल पाठ श्रवण किया। तेरापंथ युवक परिषद् के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमार जी एवं मुनि अक्षय प्रकाश जी ने कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सेंटर का अवलोकन भी किया। रियायती दरों पर डायग्नोस्टिक और दंत चिकित्सा के साथ कई अनुभवी डॉक्टरों की परामर्श सुविधा भी इस आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा संचालित और तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर द्वारा समर्थित एटीडीसी का भव्य शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कारक पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। जैन संस्कार विधि से निर्दिष्ट विधान से एटीडीसी का शुभारंभ किया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत ने सभी का स्वागत करते हुए मेवाड़ में श्रृंखलाबद्ध एटीडीसी की स्थापना की यात्रा की शुरूआत उदयपुर से करते हुए सभी युवाओ को सेवा के इस क्रम में अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया और कहा की हमारी यह संस्था उदयपुर और आसपास के लोगों को कम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से जुड़ी है। इस लक्ष्य के साथ एटीडीसी के सपने को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। शीघ्र ही मेवाड़ के अन्य कई क्षेत्रों में भी इसी तरह के डायग्नोस्टिक सेंटर एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
समारोह में उद्घाटनकर्ता दिनेश पोखरना, तेरापंथ सभाध्यक्ष कमल नाहटा, राजकुमार सुराणा, एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी पीयूष लूनिया, संदीप हिंगड़, आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित राजीव सुराणा, ओ. पी. जैन, आचार्य महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित देवेंद्र डागलिया, जैन विश्व भारती के मंत्री सलिल लोढ़ा, तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरडिया ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अभातेयुप महामंत्री सौरभ पटावरी द्वारा किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर ने व्यवस्था संचालन किया। इस अवसर पर प्रायोजक दिनेश राकेश पोखरना परिवार, अभातेयुप प्रबंध मंडल एवं सदस्य, अनेकों डॉक्टर्स, गणमान्य व्यक्ति एवं परिषद् कार्यकर्ता उपस्थित थे।