संस्थाएं
मंगल भावना समारोह का आयोजन
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि श्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ठाणा-2 एवं मुनि श्री रमेश कुमार ठाणा-2 के गुवाहाटी की सफलतम चातुर्मासिक परिसंपन्नता पर स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि श्रावक समाज से कहा कि योगी की तरह जीएं एवं धर्मसंघ के लिए उपयोगी बने रहें। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी श्रावक समाज की सेवा भावना प्रशंसनीय है। मुनि श्री रमेश कुमार ने कहा कि गुरुकृपा से गुवाहाटी का ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न हो रहा है। चातुर्मास का समय आत्मजागरण का होता है। चार महीने अध्यात्म की गंगा अविरल बहती रही। तप-त्याग से हमारा जीवन महान बनता है। गुवाहाटी में इस वर्ष त्याग का नया रिकार्ड बना एवं 111 बड़ी तपस्याएं हुई हैं। मुनि श्री पद्म कुमार एवं मुनि श्री रत्न कुमार ने भी प्रेरक उद्बोधन प्रदान किया। इस मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री बसंत कुमार सुराणा एवं पूर्वोत्तर भारत स्तरीय श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री बजरंग कुमार सुराणा, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मालू, मंत्री सुचित्रा छाजेड़ एवं विदाई गीत, अभातेममं की परामर्शक श्रीमती रंजू खटेड़ एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुनीता गुजरानी, तेयुप मंत्री श्री हितेश चोपड़ा व निवर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी, टीपीएफ अध्यक्ष श्री पंकज भूरा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री संजय चौरड़िया, एटीएमआरएफ के अध्यक्ष विजयराज डोसी, अणुविभा कार्यकारिणी सदस्य श्री बजरंग बैद, ज्ञानशाला परिवार, किशोर मंडल, कन्या मंडल संयोजिका कीर्तिका घोड़ावत, अर्हम् भजन मंडली, तेरापंथ आध्यात्मिक भजन मंडली शांतिपुर, मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अजय भंसाली, अशोक कुमार बोरड़, झनकार दुधोड़िया, मनीष कुमार सिंघी, रितेश खटेड़, सुश्री प्रेरणा घोड़ावत, सुरेश सुराणा, आस्था संचेती, उपासक अशोक सुराणा आदि ने वक्तव्य, गीतिका आदि के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। तेरापंथी सभा की ओर से कंठी तप साधक श्री प्रतीक बोथरा की अनुमोदना की गई। कार्यक्रम का संचालन सभा के सहमंत्री अशोक कुमार बोरड़ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश जमड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेरापंथी सभा के मंत्री राजकुमार बैद ने किया।