संस्थाएं
साधु-साध्वियों का आध्यात्मिक मिलन
जेएलएन मार्ग स्थित बिरला मंदिर पर रविवार को जैन तेरापंथ धर्मसंघ के साधु-साध्वियों का आध्यात्मिक मिलन हुआ। इस अवसर पर जयपुर में प्रवासित मुनि तत्त्वरुचि जी 'तरुण' ठाणा-2 ने ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से समागत साध्वी स्वर्णरेखा जी आदि का हार्दिक स्वागत किया। मौके पर साधु-साध्वियों ने परस्पर क्षमा याचना की एवं कुशल-क्षेम पूछी। इसके बाद साध्वियों ने सामूहिक मंगल गीत का संगान कर संतों के प्रति प्रमोद भावना अभिव्यक्त की। मुनि तत्त्वरुचि जी 'तरुण' ने कहा - संत जन धरती पर शांतिदूत बन शांति का संदेश देते हैं। संत पुरुषों का आत्मीय मिलन समाज को नई प्रेरणा देता है। मुनिश्री ने स्वागत गीत और शायरी से साध्वियों का भावभीना स्वागत व अभिनंदन भी किया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बांठिया, बापू नगर से अभय बैद, विनीत कुमावत, तेरापंथ युवक परिषद (पूर्व मंत्री) अभिषेक भंसाली, विनय भंसाली, राहुल छाजेड़, हितेश कोठारी, प्रेम मेहता सहित अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। आध्यात्मिक मिलन के बाद साध्वियों ने मालवीय नगर स्थित अणुविभा की तरफ तथा संतों ने तिलक नगर अपने प्रवास स्थल की ओर प्रस्थान किया।