युवा सम्मेलन ऊर्जा का भव्य आयोजन

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता।

युवा सम्मेलन ऊर्जा का भव्य आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्त्वावधान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार ठाणा-3 के सान्निध्य में पश्चिम बंगाल स्तरीय युवा सम्मेलन 'ऊर्जा 'का भव्य आयोजन भिक्षु विहार में तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वाचल द्वारा किया गया। सम्मेलन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष पवन मांडोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत बागरेचा महामंत्री सौरभ पटावरी कोषाध्यक्ष विकास बोथरा विशेष रूप से उपस्थित थे। विभिन्न सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में धनंजय बांठिया कनक पींचा, रेडियो जॉकी के रूप में मशहूर आर. जे. प्रवीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अभातेयुप सलाहकार नवीन बैंगानी, सुनील दुगड़, अभातेयुप बंगाल परिवार से संदीप डागा, सुमित छाजेड़, जय चौरडिया, दीप चंद पुगलिया, राजीव बोथरा, आदित्य संचेती, अमित तातेड़, हर्ष दुगड़ की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर उद्‌घाटन सत्र में उपस्थित विशाल परिषद को संबोधित करते हुए मुनिश्री जिनेश कुमार ने कहा युवा अवस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है। युवा बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता इन दो तटों के बीच बहने वाला प्रवाह है, जो कभी तूफान की भांति और कभी सहजता से बहता रहता है। युवावस्था में चिन्तन के स्त्रोत खुल जाते हैं। विवेक जागृत हो जाता है और कर्म शक्ति निखार पा लेती है। युवा समाज का यथार्थ बिम्ब है। वह शक्ति का प्रतीक व ऊर्जा का पुंज है। युवा सृजन का देवता व ऊर्जा का भंडार है। युवा उत्साह का पर्याय और देश की तकदीर है। युवा वह प्रचण्ड स्रोत है जो चट्टान को चूर कर कर अपना पथ निर्मित कर लेता है। मुनि श्री जिनेश कुमार ने आगे कहा- आज पश्चिम बंगाल स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। तेरापंथ युवक परिषद् सेवा, संस्कार व संगठन के क्षेत्र में काम करती है। युवाओं को ऊर्जावान बनने के लिए आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत पंचशील का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर मुनि श्री कुणाल कुमार ने सुमधुर गीत का संगान किया।
उद्‌घाटन सत्र का शुभारंभ सामूहिक जप से हुआ। उपस्थित शाखा परिषदों के अध्यक्ष मंत्रियों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करते हुए सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा अभातेयुप के अध्यक्ष पवन मांडोत ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत ने अभातेयुप के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए अपने वक्तव्य के माध्यम से युवाओं में एक नई ऊर्जा पैदा कर दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रथम अनंत जी बागरेचा, महामंत्री सौरव जी पटावरी में प्रबुद्ध विचारक नवीन जी बैंगानी , पूर्वांचल सभा अध्यक्ष संजय जी सिंघी,दिनेश जी गोयल ने अपने विचार व्यक्त किए । स्वागत वक्तव्य तेरापंथ युवक परिषद्, पूर्वाचल के अध्यक्ष राजीव बोधरा ने दिया। उद्‌घाटन सत्र का संचालन मुनिश्री परमानंद कुमार जी ने किया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ श्रीमती पूनम बुरड़ व सुश्री चांदनी गेलड़ा के मंग‌लाचरण से हुआ। मोटिवेशनल स्पीकर श्री धनंजय बांठिया ने कैसे बने युवा धर्मसंघ के प्रति ऊर्जावान 'विषय पर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान दिया। मुनिश्री जिनेश कुमार ने आशीर्वचन प्रदान किया। संचालन तेयुप पूर्वांचल के मंत्री सिद्धार्थ दुधेडिया में लिया। दोपहर में ऊर्जा सत्र आयोजित हुआ । मंगलाचरण अक्षज बोथरा व हर्षित मालू ने किया। अभातेयुप के कोषाध्यक्ष विकास बोथरा, श्री कनक जैन पींचा , आर जे, प्रवीण ने अपने-अपने विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस सत्र का संचालन विनीत नौलखा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों तथा पश्चिम बंगाल से सम्मेलन में उपस्थित हुई परिषदों का तेयुप पूर्वांचल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेयुप पूर्वांचल के अध्यक्ष राजीव बोथरा का पदोन्नति करते हुए क्षेत्रीय सहयोगी के रूप में मनोनीत की घोषणा हुई। इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की शाखा परिषदों में पूर्वांचल, साउथ कोलकाता साउथ हावड़ा, उत्तर हावड़ा, कोलकाता मैन, टॉलीगंज, बेहाला, उत्तर कोलकाता, लिलुआ, हिंदमोटर , सिलिगुडी, सैंथिया, मुर्शिदाबाद, फ़ालाकाटा , माथाभांगा दिनहट्टा से लगभग 250 से अधिक युवको ने भाग लिया।