संस्थाएं
थायराइड जाँच मशीन का हुआ लोकार्पण
तेरापंथ युवक परिषद नोखा के सौजन्य से ATDC (बाहेती आई हॉस्पिटल बेसमेंट) में जैन संस्कार विधि के अंतर्गत HB1C एवं थायराइड जाँच मशीन का लोकार्पण किया गया। जैन संस्कारक इंद्रचन्द बैद,गोपाल लुणावत एवं हंसराज भूरा ने जैन संस्कार विधि अनुसार शुभारंभ किया तथा अधिकाधिक कार्यक्रम जैन विधि द्वारा आयोजित करने का आह्वान किया। यह मशीनें भंवरलाल जी शरद कुमार जी संदीप कुमार जी अमित कुमार जी बैद (नोखा–कोलकाता–भुवनेश्वर) द्वारा प्रदान की गई हैं। इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरणा हंसराज भूरा द्वारा दी गई। इन मशीनों के स्थापित होने से अब नोखा क्षेत्र में मधुमेह एवं थायराइड संबंधी जांच सुविधाएँ न्यूनतम दरों पर स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। इस अवसर पर अभातेयूप सदस्य विपुल पारख एवं आभातेयूप प्रवृत्ति सलाहकार प्रकाश छाजेड़ नोखा पधारे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश बोथरा, उपाध्यक्ष अभिषेक भूरा, महावीर मालू एवं संदीप चोरड़िया सहित परिषद के पदाधिकारी, गणमान्य सदस्य एवं महिला मंडल की उपस्थिति रही। सभा अध्यक्ष शुभकरण चोरड़िया, सभा पूर्व अध्यक्ष निर्मल भूरा एवं सभा मंत्री मनोज घीया ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में यह पहल, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। ATDC प्रभारी रूपचंद बैद ने सभी सहयोगी दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान अणुव्रत समिति मंत्री गजेंद्र पारख, महावीर नाहटा, सुरेश भूरा, ऋतिक बुच्चा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। महिला मंडल से मंजू बैद, सुमन मालू, मोनिका बैद एवं पुष्पा देवी पारख ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के समापन पर निर्मल चोपड़ा ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।