संस्थाएं
मंगल भावना समारोह का भव्य आयोजन
साध्वी डॉ. गवेषणाश्री के सफलतम उपलब्धिपूर्ण चातुर्मास की सानन्द सम्पन्नता पर भाग्यनगर वासियों द्वारा मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में उपस्थित विशाल जन मेदिनी को सम्बोधित करते हुए साध्वी डॉ गवेषणाश्री ने कहा- आज हमें आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। हमारा भाग्यनगर में चातुर्मासिक आध्यात्मिक प्रवास सफल सुफल रहा।
यह सफलता परम पावन गुरु कृपा का प्रसाद है। गुरु का आशीर्वाद गुरु की ऊर्जा और गुरु शक्ति ही हमारे लिए श्रेयस्कर है। साध्वी श्री ने कहा हैदराबाद में हमारा 9 महीने का प्रवास संपन्न हुआ है। अब हमारा प्रस्थान एक निर्देशानुसार, गुरु दिशा में हो रहा है, इस बात की अपार प्रसन्नता है। भाग्यनगर का सम्पूर्ण श्रावक समाज श्रद्धा समर्पण भावना से समृद्ध है। तेरापंथ का विनीत श्रावक समाज मिला यह भी हमारा सौभाग्य है। जिनमें गुरु-भक्ति, संघ-भक्ति घनीभूत है। साध्वी श्री ने कहा- सिकन्दराबाद में आयोजित इस चातुर्मास में मुख्य दायित्व, तेरापंथी सभा, सिकन्दराबाद का रहा है। सभा के अध्यक्ष सुशील संचेती मंत्री हेमंत संचेती एवं उनकी पूरी टीम ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है। वे धीर, गंभीर और शांत प्रकृति के व्यक्ति है। सम्पूर्ण टीम कार्यकारी है। जैन वेलफेयर सोसाइटी, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार आदि सभी संस्थाओं ने हर कार्यक्रम को उत्साह के साथ सम्पादित किया।
इसी प्रकार सभी संस्थाए संघ विकास के लिये अपनी सृजन चेतना का उपयोग करती रहे। गुरु इंगित की आराधना, संघ मर्यादा और अनुशासन की विशेष अनुपालना करें। यही हमारी आध्यात्मिक मंगल कामना है। साध्वी श्री ने विविधि रूप में सेवा करने वाले श्रावक-श्राविकोओं का नामोल्लेख करते हुए उनकी सेवाओं का उल्लेख किया । मंगलभावना के क्रम में महिला मंडल हैदराबाद द्वारा ने मंगल गीत एवं नाटिका प्रस्तुत की गई। जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी से बाबुलाल जी बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष अभिनंदन नाहटा, महासभा कार्यकारिणी सदस्य अशोक नाहटा,तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा नमिता सिंघी निवर्तमान अध्यक्ष कविता आच्छा , सरला पी भुतोडिया, प्रियदर्शनी जैन ,तेरापंथ युवक परिषदप अध्यक्ष राहुल गोलछा , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा, तेरापंथी सभा के मंत्री हेमंत संचेती, ज्ञानशाला से अंजू बैद, सम्पत नौलखा, निर्मला बैद, विमलेश सिंघी, चांद बैद, चंद्रा सुराणा, सुशीला मोदी, राजकुमार सुराणा, महावीर चंद बाफना, चेतन मरलेचा, कविता बांठिया,खुशाल भंसाली, मीडिया प्रभारी मीनाक्षी सुराणा, किशोर मंडल, ने साध्वी श्री के चातुर्मास की ऐतिहासिक बताते हुए आगामी विहार के प्रति मंगल कामना की। कन्यामंडल ने गीतिका की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला परिवार के साथ ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने गीतिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महासभा प्रतिनिधि और तेरापंथी सभा के परामर्शक लक्ष्मीपत जी बैद ने किया।