संस्थाएं
मासखमण तप अनुमोदना पर भक्ति संध्या का आयोजन
आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्याएँ डॉ. समणी मंजु प्रज्ञा जी और समणी स्वर्ण प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तथा अजमान सभा के तत्त्वाधान में, तपस्विनी नवनीता राकेश पटावरी एवं वर्षीतप तपस्वी दिनेश कोठारी की अनुमोदना के पावन अवसर पर एक दिव्य ऑनलाइन भक्ति संध्या का आयोजन ज़ूम प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किया गया। जो पटावरी के घर रखा गया था। इसमें लगभग 200 लोग जूम पर जुड़े और लाभ लिया| कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रमोद भंसाली, अनु बाफना ने बड़ी सुंदरता और गरिमा के साथ किया। कार्यक्रम में देशभर से जुड़े भक्ति प्रेमियों और भजन गायक-गायिकाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया। संध्या की शुरुआत मधुर भजन से हुई, जिसके पश्चात् एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ नवनीता की पोती सानवी नाहटा ने किया।
इस पावन अवसर पर अनुराग जैन, बबीता गुनेचा, अनिल गोखरू, अमित कांकरिया, मीनाक्षी भूतोड़िया और प्रकाश डाकलिया, भंवर डाकलिया दोनों समणीजी का मंगल उद्बोधन मिला। कमल सेठिया, ऋषि दुगड़, नीलेश बाफणा खुशबू गांधी मेहता, महेन्द्र सिंघवी, कमल छाजेड़, संजय भानावत, हेमलाता पिपाड़ा, शिल्पा बैद आदि ने अपनी सुन्दर एवं संघ प्रभावक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्व कवि प्रमोद भंसाली ने किया। अपनी आत्मीय स्वर लहरियों से तपस्वियों को अनुमोदना अर्पित की। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर तपस्वियों के तप, संयम और साधना की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। भक्ति, श्रद्धा और आत्मिक आनंद से ओतप्रोत यह संध्या सभी के लिए एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव बन गई।