श्रीरूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

श्रीरूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन

विजयनगर
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी प्रमिला कुमारी जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वीश्री जी द्वारा महावीर अष्टकम का संगान किया गया। साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने कहा कि आज से ढाई हजार वर्ष पहले भगवान महावीर ने अहिंसा अपरिग्रह अनेकांत का सिद्धांत दिया था। अनेकांत का सिद्धांत आज भी उतना ही उपयोगी है जितना पहले था और हमेशा रहेगा। महिला मंडल की अध्यक्षा प्रेम भंसाली ने अनेकांतवाद और श्रीरूपांतरण एक्सप्रेस पर अपने विचार व्यक्‍त किए। महिला मंडल की बहनों द्वारा मधुर स्वरों में मंगलाचरण किया गया। आभार व्यक्‍त मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका अनीता जीरावाला ने किया। कार्यक्रम में कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया, सभा मंत्री मंगल कोचर, महिला मंडल परामर्शक मधु सेठिया, मंडल की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बहनों के साथ श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित थे।