वीतराग पथ कार्यशाला का भव्य आयोजन

संस्थाएं

गाँधीनगर दिल्ली।

वीतराग पथ कार्यशाला का भव्य आयोजन

अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद् गाँधीनगर दिल्ली द्वारा तेरापंथ भवन, कृष्णानगर दिल्ली में वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। जो आत्मकल्याण और साधना की दिशा में एक अद्भुत पहल सिद्ध हुई। मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन JSTS गाँधीनगर दिल्ली अध्यक्ष निर्मल छलाणी ने किया। तेयुप अध्यक्ष श्री क्रांति बरड़िया ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रहा बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार स्वामी ठाणा-3 का प्रेरणामयी प्रवचन शैली। मुनिश्री ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि जो व्यक्ति वीतराग पथ पर चलना चाहता है उसे अपने भीतर झाँकना होगा। आत्मा की शुद्धता, विचारों की पवित्रता और चर्या की सजगता ही वीतरागता का सच्चा आधार है।
मुनिश्री ने अत्यंत सरल किन्तु गहन शब्दों में बताया कि वीतरागता कोई कल्पना नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। कार्यशाला के दौरान मुनिश्री ने जीवन में संयम, अनुशासन और आत्मनियंत्रण को अपनाने पर विशेष बल दिया। मुनिश्री ने युवाओं को एक प्रेरणा दी कि अपने व्यक्तित्व को निखारो, स्वयं को पहचानो क्योंकि जो स्वयं को जीत लेता है वही संसार को दिशा दे सकता है। तेयूप गांधीनगर दिल्ली की पूरी टीम ने सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से निभाईं। आभार ज्ञापन कार्यशाला सयोंजक श्री वैभव सुराणा ने किया। कार्यशाला का मंच संचालन मंत्री श्री प्रकाश सुराणा ने किया।