27 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता।

27 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्वांचल कोलकाता। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद,पूर्वांचल-कोलकाता द्वारा आयोजित इस सत्र के 27th वें रक्तदान शिविर यूनिवर्ल्ड सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व Kucaoa के साथ में न्यूटाउन 12/10/25 को किया। जिसमे कुल 25 यूनिट रक्त का दान वहाँ के निवासियों द्वारा प्राप्त हुआ। तेयुप पूर्वांचल परिषद उनके इस जज्बे को नमन करती है। शिविर में आज अपनी सेवाएं दी परिषद से कार्यकारिणी सदस्य विनीत नौलखा, हर्ष सिरोहिया व पूर्व सदस्य नीरज बेंगानी। शिविर की आयोजना में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ यूनिवर्ल्ड सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व Kucaoa के बिनित नौलखा व पदाधिगारीगण एवं निवासियों का। परिषद सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है। रक्तदान शिविर के इस सत्र के वार्षिक प्रायोजक पवन जैन दुगड़ को भी बहुत साधुवाद।