संस्थाएं
आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन
गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्म दिवस एवं अणुव्रत दिवस का आयोजन मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, मदुरै में श्रद्धा एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार से हुआ। मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में आचार्य तुलसी के अद्भुत व्यक्तित्व, उनके अणुव्रत आंदोलन, मानवता के प्रति समर्पण और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुदेव तुलसी के साथ बिताए अपने संस्मरणों को साझा कर सभी को भाव-विभोर किया। मुनि हेमंत कुमार जी ने भी अपने विचारों में आचार्य तुलसी द्वारा स्थापित आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी सभा निवृतमान अध्यक्ष अशोक जीरावला ने दी।