मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

साध्वी काव्यलता जी के तेरापंथ भवन में चातुर्मास की समाप्ति पर मंगलभावना का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के द्वारा ज्ञानशाला के मधु कातरेला, इंदु कातरेला एवं चंद्रा कातरेला ने किया। मंगलभावना प्रेषित करने वालों में सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुरेश सुराणा, सहमंत्री राकेश सुराणा, तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष अनिल कातरेला, टीपीएफ हैदराबाद कोषाध्यक्ष पंकज संचेती, सिकंदराबाद महिला मंडल के उपाध्यक्ष सरला मेहता सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों तथा साध्वीश्री सुरभिप्रभा जी के संसारपक्षीय भाई राजीव दुगड़ ने अपनी भावनाएँ प्रस्तुत की। गायिका प्रेरणा सुराणा ने सुमधुर प्रस्तुति द्वारा अपनी मंगलभावना प्रेषित की। साध्वी ज्योतियशा जी एवं साध्वी सुरभिप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ रखी। बालोतरा सभा अध्यक्ष रतन सुराणा एवं महिला मंडल अध्यक्षा दमयंती सुराणा ने भी साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साध्वी काव्यलता जी ने चातुर्मास संपन्‍नता पर गुरुदेव महाश्रमण जी के प्रति अनंत-अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की एवं मुनि घांसीराम एवं साध्वी गोरांजी को याद करते हुए कहा कि इस सफलतम चातुर्मास में आशीर्वाद रूपी शक्‍ति इनसे मिली। साध्वी मधुस्मिता जी को भी याद किया। साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि इस बार हैदराबाद को चार चातुर्मास मिले और सभी श्रावकों ने इसका भरपूर लाभ लिया एवं अच्छी धर्म प्रभावना हुई। साध्वीश्री जी ने आईडीपीएल, मानसरोवर, अलवाल, नेरेडमैट, यापराल, सुचित्रा ने नियमित लाभ लेने वाले श्रावकों को भी याद करते हुए कहा कि छोटे से क्षेत्र में इतनी धर्म प्रभावना अपने में अद्भुत और अलौकिक है और इसका श्रेय सिर्फ श्रावक समाज को जाता है।