संस्थाएं
ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
पीलीबंगा। मुनिश्री विनोद कुमार के पावन सानिध्य में ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के पश्चात ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के द्वारा मंगलाचरण किया गया। महासभा आंचलिक प्रभारी देवेंद्र बांठिया, महिला मंडल की कर्मठ सदस्य सुशीला नाहटा, तेरापंथ सभा के मंत्री प्रकाश डाकलिया, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका अंकिता सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए और अभिभावकों को प्रेरित किया कि सभी अपने बच्चों को ज्ञानशाला जरूर भेजें। बच्चों ने योग की महत्ता बताते हुए एक बहुत ही रोचक प्रस्तुति दी। मुनिश्री ने अपने मंगल पाथेय में कहा 'ज्ञानशाला एक महत्वपूर्ण उपक्रम है जिसमें सभी बच्चों में सदसंस्कारो का बीजारोपण किया जाता है। सभी बच्चों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभा के द्वारा जाप, पौषध एवं प्रशिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। अच्छी संख्या में सधार्मिक भाई बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सतीश पुगलिया ने किया।