मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

साध्वी मधुस्मिता जी के सान्‍निध्य में मंगलभावना समारोह मनाया गया। साध्वी मधुस्मिता जी का चातुर्मास यहाँ पिछले चार महीनों से धर्म आराधना के साथ गतिमान है। चातुर्मास के अंतिम दिवस मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्रावक-श्राविका समाज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज के विशिष्ट व्यक्‍तियों ने साध्वीश्री जी के चातुर्मास के प्रति अपनी मंगलभावनाएँ रखी। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण व बोइनपल्ली महिला मंडल के मंगलाचरण से हुई।
साध्वी मधुस्मिता जी ने बताया कि आज का दिन विदाई का दिन है। इस दिन पूरे चातुर्मास में हुए कार्यों का उल्लेख करने के साथ आगे जीवन में क्या करना चाहिए यह भी बताने का है। साध्वीश्री जी ने इस ऐतिहासिक चातुर्मास में जो भी धर्म साधना की वह गुरुदेव को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब गुरुदेव के ही पुण्य प्रताप व कृपाद‍ृष्टि से हुआ है। साध्वी सहजयशा जी ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। कार्यक्रम में सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुरेश सुराणा, महासभा सदस्य मुकेश सुराणा, सिकंदराबाद सभा से संयोजक हेमंत संचेती, बोइनपल्ली चातुर्मास संयोजक सतीश दुगड़, चातुर्मास स्थल प्रत्युष आर्केड में प्रवास करने विनोद बैद, राकेश धाडे़वा, टीपीएफ राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सुराणा, महिला मंडल मंत्री श्‍वेता सेठिया, तेयुप मंत्री विरेंद्र घोषल, टीपीएफ अध्यक्ष मोहित बैद, अणुव्रत समिति प्रचार-प्रसार मंत्री रीटा सुराणा आदि सहित अनेक पदाधिकारीगण तथा सदस्यों ने अपनी भावनाएँ व्यक्‍त की। ज्ञानशाला परिवार से प्रशिक्षिकाएँ श्‍वेता घोषल व श्रद्धा पुगलिया ने ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा अच्छी प्रस्तुति करवाई। साध्वीश्री जी के नातिले दुगड़ परिवार बोइनपल्ली व बाफना परिवार मानसरोवर ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्‍त की। बोइनपल्ली जैन परिवार ने भावपूर्ण विदाई गीत द्वारा अपनी भावनाएँ सुनाई। तेयुप मंत्री विरेंद्र घोषल ने मंगलभावना कार्यक्रम का संचालन किया।