विविध
नामकरण संस्कार
सूरत। रासीसर निवासी सूरत प्रवासी मंजू देवी-लूणकरण जी लालानी के सुपौत्र व संगीता- जसकरण जी लालानी के सुपुत्र दीपक- मनीषा लालानी (स्थानकवासी सम्प्रदाय) के प्रांगण में कन्यारत्न का जन्म हुआ। जिसका नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक प्रकाश डाकलिया, अरविंद बाफना, विनीत श्यामशुखा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया।