विविध
नामकरण संस्कार
साउथ हावड़ा। तारानगर निवासी साउथ हावड़ा प्रवासी उमेद-जयश्री राखेचा की सुपौत्री एवं प्रतीक - इतिसा राखेचा की सुपुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा के सहयोग से संस्कारक संजय कुमार पारख एवं ऋषभ सिपानी ने जैन मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया।