व्यक्ति आलस्य छोड़ धर्म लाभ लें

संस्थाएं

नोखा।

व्यक्ति आलस्य छोड़ धर्म लाभ लें

देशनोक चातुर्मास सम्पन्न कर पधारे डा. मुनि अमृत कुमार जी का नोखा पदार्पण पर तेरापंथ भवन में अभिनंदन किया गया। तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा स्वागत गीत का संगान किया। नोखा पारख परिवार से दीक्षित मुनि उपशम कुमार जी ने अल्प समय में अधिक धर्म लाभ लेने की प्रेरणा दी। डा. मुनि अमृत कुमार जी ने कहा साधु चातुर्मास के बाद विचरण करें। गांव-गांव में लोगों को धर्म ध्यान उपासना की प्रेरणा दें। व्यसन मुक्त एवं शान्ति का जीवन जीएं। तेरापंथ भवन पधारने पर 'शासन गौरव' साध्वी राजीमती जी आदि साध्वियों और मुनिद्वय का आध्यात्मिक मिलन आल्हादकारी आस्था निष्ठा समर्पण का अनूठा दृश्य रहा। तेरापंथ सभाध्यक्ष शुभकरण चौरडिया, मंत्री मनोज घीया, कवि इन्द्रचन्द बैद, तेयुप अध्यक्ष निर्मल चौपड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति मरोठी सभी ने स्वागत करते हुए नोखा में अधिक से अधिक विराजने की विनती की। इन्द्रचन्द बैद ने बताया कि फिलहाल मुनि द्वय मालू चौक भूरा भवन में विराज रहे हैं। रास्ते की सेवा में हंसराज भूरा, मनोज घीया, राजेन्द्र मालु, निर्मल चौपड़ा रहे। कुशल संचालन सुशील भूरा ने किया।