संस्थाएं
आध्यात्मिक मिलन समारोह
गुड़ियात्तम। मुनि रश्मि कुमारजी का ऐतिहासिक मंगल चातुर्मास सफलता के बाद चेन्नई में विचरण करते हुए चेन्नई के किलपॉक क्षेत्र में मंगलमय और प्रेरणादायी आध्यात्मिक मिलन हुआ। मुनि रश्मि कुमार जी-ठाणा–2, एवं साध्वी उदितयशा जी ठाणा–4 का यह पावन मिलन श्रावक समाज के लिए सौभाग्य का अवसर बना। दोनों वंदनीय संतों के आगमन से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रावक समाज ने विनम्रता एवं श्रद्धा के साथ संतों का स्वागत किया। धर्म चर्चा, मंगल प्रवचन एवं सौहार्दपूर्ण संवाद के माध्यम से यह मिलन और अधिक सार्थक बन गया। चेन्नई और गुड़ियात्तम के श्रावक समाज ने इस अवसर को एक आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मनाया और संतों से आशीर्वचन प्राप्त किए। इस पावन मिलन से साधना, शांति और धर्मप्रेम की भावना को नई प्रेरणा मिली।