सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

उदयपुर।

सम्मान समारोह का आयोजन

उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 59वे राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर को ऐतिहासिक रूप से 22 विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। अहमदाबाद में आयोजित अभातेयुप राष्ट्रीय अधिवेशन में उदयपुर परिषद को भुपेश खमेसरा के अध्यक्षीय कार्यकाल सत्र 2024-25 का टीटीएफ सर्वश्रेष्ठ परिषद, टीटीएफ कैम्प, सरगम, नेत्रदान जागरूकता अभियान, चौका सत्कार, एमबीडीडी 24 कैम्प, एमबीडीडी 2145 यूनिट, एमबीडीडी सोशल मीडिया अवेयरनेस, भिक्षु विचार दर्शन कार्यशाला, अभ्यर्थना एक क्रांति भक्ति संध्या, जैन संस्कार विधि बेस्ट संस्कारक, एमबीडीडी और सरगम में विशेष सहयोग आदि विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उदयपुर परिषद से अभातेयुप प्रतिनिधि देव चावत, राजीव सुराणा, अभिषेक पोखरना, संदीप हिंगड, अजित छाजेड, तेयुप पूर्व सदस्य विनोद मांडोत, प्रबंध मंडल से अशोक चोरड़िया, भुपेश खमेसरा, साजन मांडोत, विनीत फूलफगर, संदीप कोठारी, अविनाश बुलिया, पंकज भंडारी उपस्थित रहे।