जीवन विज्ञान दिवस

संस्थाएं

जीवन विज्ञान दिवस

मुंबई
अणुव्रत विश्‍व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति द्वारा शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’ एवं साध्वीवृंद के सान्‍निध्य में जीवन-विज्ञान पर महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी को आचार्यश्री तुलसी द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिया गया था। अलंकरण दिवस को जीवन-विज्ञान के रूप में मनाया गया। अणुव्रत गीत से बच्चों ने मंगलाचरण किया। स्वागत वक्‍तव्य कोषाध्यक्ष लतिका डागलिया ने किया। मुख्य वक्‍ता जीवन- विज्ञान प्रशिक्षक उषा जैन ने बच्चों को आसन, प्राणायाम, ध्यान के प्रयोग करवाए। दक्षिण मुंबई सभाध्यक्ष गणपत डागलिया ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रििंसपल माधुरी एवं मुख्य वक्‍ता उषा जैन का सम्मान किया गया। शासनश्री साध्वीश्री जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ के अवदानों को जीवन में अपनाकर हम जीवन को स्वस्थ, संतुलित बना सकते हैं। मंच संचालन मंत्री वनिता बाफना ने किया। आभार ज्ञापन दक्षिण मुंंबई संयोजक किसन राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में सहमंत्री अंजु कोठारी, तेयुप से नितेश धाकड़, सह-संयोजक प्रवीण डागलिया, बंसीलाल धाकड़, हिना सियाल, रेणु डागलिया, मेनका डागलिया, उत्सव धाकड़ एवं लगभग 80 बच्चे एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।