रूपांतरण कार्यशाला का आयोजन
साहूकारपेट, चेन्नई
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, चेन्नई की आयोजना में अपने जीवन को
खुशहाल बनाएँ---गैर-निरपेक्षता या बहु-दृष्टिकोणवाद का सिद्धांत---श्री रूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन साहूकारपेट तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि अनेकांतवाद स्यादवाद का कोण है। आग्रह और दुराग्रह व्यावहारिक जिंदगी को दूषित बना देता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंगलचंद डूंगरवाल ने अनेकांतवाद पर प्रकाश डाला। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। महिला मंडल उपाध्यक्षा गुणवंती खाटेड़ ने अनेकांतवाद पर अपने विचार प्रस्तुत किए। महिला मंडल द्वारा मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।