मेक योअर लाईफ हैप्पी
छापर
मुनि पृथ्वीकुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के निर्देशानुसार महिला मंडल के तत्त्वावधान में ‘मेक योअर लाईफ हैप्पी’ श्री रूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन भिक्षु साधना केंद्र में किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्षा सरिता सुराणा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए, अनेकांत पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। मुनिश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनेकांतवाद स्यादवाद का कोण है आग्रह और दुराग्रह व्यावहारिक जिंदगी को दूषित बना देता है। व्यक्ति अनेकांत को समझकर दुराग्रह से दूर होने का प्रयास करे। हर समय का अच्छा उपयोग हो, जिससे हमारा जीवन रोल मॉडल बन सके। रजनी भंसाली ने भी अनेकांत पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मंजु दुधोड़िया ने किया। मुनिश्री द्वारा प्रदत्त मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।